भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
माँ की एकाकी चिंता / सत्यपाल सहगल
Kavita Kosh से
एक ही बेटा था माँ तुम्हारा
वह भी बनना चाहता था कवि
अपनी पूरी माँस मज्जा से
तुम्हारा चिंतित होना स्वभाविक था
जीवन भर
तुमने उस खिड़की के खुलने का इंतज़ार किया था
जो बेहतर मौसम की ओर खुलती है
दिन,मास,वर्ष,तक तय किए थे तुमने
तुमने उसे देखा कविता की आग में जलते हुए
और तुम्हारा कलेजा धक्क रह गया।