भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

माँ दुर्गा की प्रतिकृतियाँ / कविता कानन / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ठहर आततायी,
मत समझ
हमें असहाय
दुर्बल
सहज प्राप्य ।
हम भण्डार हैं
शक्ति की
माँ दुर्गा की
प्रतिकृतियाँ ।
काट देंगी
अपनी ओर
उठने वाले
कलुषित हाथों को
मिटा देंगी
अस्तित्व
अनाचारियों का ।
हम हैं
कुसुम कोमल
स्नेह की देवी
ममता की मूर्ति
दया की प्रतिमा
किन्तु
आपद काल में
करवाल सी कराल
मृत्यु स्वरूपिणी ।
कर देंगी विनाश
दुराचारियों का
अपनी अनेक
भुजाओं से ।