भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

माँ ने झुक कर पेशानी को चूम लिया / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

माँ ने झुक कर पेशानी को चूम लिया
हाथ थाम कर हृदय हवा का झूम लिया

उड़ते रहे स्वप्न के पंछी नयनों में
सोये सोये सारी दुनियाँ घूम लिया

देख बया ने चाँद सितारों जुगनू को
हाथों में ज्यों अग्निखण्ड निर्धूम लिया

रावण की लंका में आग लगानी थी
वानर बन कर शस्त्र रूप निज लूम लिया

शाश्वत रचना का संकल्प लिया जब भी
साथ हुनरमंदों का एक हुजूम लिया