भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

माँ भवानी / पं. चतुर्भुज मिश्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

भवानी मुक्ति दातृ, जगत का कल्याण कर ।
आसुरी सब वृतियों से मनुजता का त्राण कर ।।
तू सुधा की धार माते,
सृष्टि की पतवार माते ।
भाव रुपा शब्द रुपा,
सत्य की रखवार माते
खिलखिलाती दनुजता पर, बाण का संधान कर ।
माँ भवानी मुक्ति दातृ, जगत का कल्याण कर ॥
तू ही आदि अन्त तू ही,
सुक्ष्म तू स्थूल तू ।
सिद्धि रुपा शक्ति रुपा,
तू शिखर और मूल तू ।
हो त्रितापों का शमन, उर्जापूरित प्राण कर।
माँ भवानी मुक्ति दातु. जगत का कल्याण कर ॥