भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
माँ मेरी हुई सौतेली / हरभजन सिंह / गगन गिल
Kavita Kosh से
माँ मेरी हुई सौतेली
जब से मिट्टी में जागा उजाला
लुच्ची नज़र से देखें मुझे हमउम्र
पड़ोसिनें दूतियाँ
उछल-उछल गिरती बातें गली में
जैसे भट्टी में भुनते हों दाने
माँ मेरी हुई सौतेली
दादी की चिता जैसी रोज़ माँ जलती है
लपट उसकी खाट से बाबुल तक चलती है
“घर तेरे जंगली जानवर
इसे जंगल में भेज”
राजा से कहे कैकेयी
खाने को दिए अब टुक्कर भी गिनती है
फटे-पुराने से नया कुरता नापती है
लोगों से कहती है, बस, थोड़े ही दिन की है
नहाऊँगी मैं गंगा
बाँटूँगी मैं मिठाई
दूध की नदी माँ पानी की हो गई
पानी की धारा भी रेत में खो गई
बिछुड़कर रोने वाली रखकर भी रो दी
गर्म-गर्म तवे से उतारकर खिलाने वाली
बात करे एक ही
बासी बहुत बासी ।
पंजाबी से अनुवाद : गगन गिल