भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
माँ / कल्पना मिश्रा
Kavita Kosh से
माँ
बचपन की यादें तुम हो
जीवन की पहली बातें तुम हो
जब तुम रोटियाँ बनाती
मानों पूरा संसार रचती थी
हमारे लिये तुम्हारी कही हर बार सच थी
चाहे वो परियों की कहानी हो,
या हो
तुम्हारी ही यादों से निकली कोई बात
तुम्हारे हाथो में, तुम्हारी बातों में
तुम्हारी मुस्कान में
काम के बाद की थकान में
हम सब में खूश रहते थे
भरे-पूरे रहते थे ।
माँ तुम ईश्वर हो
हमारे लिये ।।