भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मांगेराम / परिचय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जिला सोनीपत के गांव सुसाणा में सन् 1906 में जन्म। नाना के गोद लेने पर पाणची गांव में पालन-पोषण। पंडित लखमीचंद के शिष्य। लगभग 40 सांगों की रचना। अजीत राजबाला, छैल-बाला, हीर-रांझा, जादू की रात, अमरसिंह राठौर, चापसिंह, जयमल फत्ता, वीर हकीकत राय, भगतसिंह, महात्मा गांधी, रूप-बसंत, सती-शीला, पिंगला-भरथरी, खांडे राव परी, गोपीचंद भरथरी, शकुंतला-दुष्यंत, ध्रुव भगत, कृष्ण-सुदामा, नल-दमयंती, राजा अम्ब, चंद्रहास, शिवजी का ब्याह आदि। 16 नवंबर, 1967 को देहावसान।