Last modified on 17 जुलाई 2019, at 22:54

मां का उपहार बेटी के लिए / साधना जोशी

उपहार देना है मां ने अपनी बेटी को,
जीवन की राह में चलने के लिए ।
क्योंकि
समय के साथ बहारे बदल गई है,
किन्तु राह आज भी वही है,
कठिनाईयां भरी ।