Last modified on 4 जुलाई 2017, at 09:57

माचिस / रंजना जायसवाल

सुविधाओं की नमी से
सीलन लग गयी है
तुम्हारे विद्रोह की माचिस में
बारूदी तीलियां
नहीं कर पाती अब पैदा
चिंगारियाँ