भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मातृभाषा / इब्बार रब्बी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

क्या है मातृभाषा ?
पूछा गया गूंगे लड़के से
क्या बताए वह !

लड़का जानता है मां को
भाषा को नहीं जानता
रोमन और नागरी
नहीं पहचानता ।

पूछता है लड़का --
"मां, क्या है मातृभाषा ?"
समझा नहीं पाती मां
सिर खुजाता है लड़का
फिर लिखता है अंग्रेज़ी में --

"मैडम
मुझे नहीं मालूम
माता-पिता की भाषा ।"


रचनाकाल : 28.03.1987