Last modified on 1 दिसम्बर 2020, at 19:32

मातृ-भू का ऋण (मुक्तक) / शंकरलाल द्विवेदी

मातृ-भू का ऋण चुकाने के लिए।
दम्भ दुश्मन का झुकाने के लिए।
प्राण ले लो; पर विवश करना न तुम-
पाँव अब पीछे हटाने के लिए।।