Last modified on 17 जुलाई 2010, at 07:04

मादा की किस्मत / चंद्र रेखा ढडवाल


नीड़ बसाते बातें
अंडे सेते बातें
चोंच खुली नन्हों की
तो बातें
पर तोले / उड़े पंखी
बातें
उड़कर नहीं लौटे
यादें
मादा की किस्मत
बातें / यादें