भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मानव-जीवन में कटुता-कठिनाई / हनुमानप्रसाद पोद्दार
Kavita Kosh से
(राग परज-ताल कहरवा)
मानव-जीवन में कटुता-कठिनाई विविध भाँति आतीं।
कभी-कभी वे अति भीषण बन तन-मनपर हैं छा जातीं॥
जो निराश हो रोने लगता, उसपर वे बढ़तीं भारी।
विविध प्रकारोंसे बहुसंखयक बन, अति दुख देतीं सारी॥
हो भयभीत, छोडक़र साहस, जो कापुरुष भाग जाता।
भाग न पाता, गिर पड़ता वह, बुरी तरह कुचला जाता॥
पर जो कर विश्वास ईश्वरी बलपर, समुख डट जाता।
उससे डर वे भाग छूटतीं, नहीं दुखी वह हो पाता॥