भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मानव-विकास / नासिर अहमद सिकंदर
Kavita Kosh से
एक कथा में
सौदागर की टोपियां ले जाता
नकल उतारने पर
वापस लौटाता
नीति कथा में
पूरी रोटी हड़पता
बिल्लियों के झगड़े पर
संस्कृत की एक कथा
चिड़ियों की समझाइश पर
घोंसले उजाड़ता
एक उस्तरे वाला-
मुहावरे में बंदर
मानव विकास की करें बात
यदि आदमी था यही
तो कथा, मुहावरे
बिल्कुल सही !