Last modified on 20 सितम्बर 2008, at 23:19

मानस मंदिर में प्रिय तुम / सुमित्रा कुमारी सिन्हा

मानस-मंदिर में प्रिय तुम,

निशिदिन निवास करते हो।

पर उसकी जीर्ण दशा का

कुछ ध्यान नहीं रखते हो।


इतने बेसुध हो तुम जब,

कैसे हो मुझ को आशा !

तुम पूरी कभी करोगे

मेरे मन की अभिलाषा !