भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मान तिरंगे के रंगों का / प्रीति समकित सुराना
Kavita Kosh से
मान तिरंगे के रंगों का,
सबब नहीं है ये दंगों का
चोट नही देता बंजारा
ये है काम भले चंगों का
काट रहा मानव मानव को
काम नहीं कीट पतंगों का
ध्यान नहीं जिन्दा है उनका
मान सलीबों में टंगों का
किसका पेट भरा जो करता
पालन सब भूखे नंगों का
किसको रोकोगे तुम सोचो
आज समय केवल पंगों का
प्रीत नहीं चलती दुनिया में
चलन हुआ है बस जंगों का।