भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
माफ़िया घूमते हैं बम लेकर / रोशन लाल 'रौशन'
Kavita Kosh से
माफ़िया घूमते हैं बम लेकर
और हम जेब में क़लम लेकर
जी रहे हैं ग़रीब ग़म लेकर
और वो घूस की रक़म लेकर
घर का बाज़ार का सियासत का
बोझ सारा चले हैं हम लेकर
जिससे साहित्य का अनादर हो
क्या करेंगे लकब वो हम लेकर
लोग दुनिया सँवारने निकले
उनकी ज़ुल्फ़ों के पेच-ओ-खम लेकर
वो पढ़ाते हैं काव्य के प्रतिमान
चार-छह पैग ओल्ड-रम लेकर
नौकरी या कि काव्य कुल मसनद
सब दिलाते हैं वो रक़म लेकर
आज साहित्य के पराभव को
देखता हूँ मैं आँख नम लेकर
इस गृहस्थी की बैलगाड़ी को
खींचता जा रहा हूँ दम लेकर
झूठ को सच बना रहे 'रौशन'
जज भी इंसाफ़ की क़सम लेकर