भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मायामृग के पीछे-पीछे / राजेन्द्र गौतम
Kavita Kosh से
मायामृग के पीछे-पीछे
रथ को इतना दौड़ाया
भटके तो आ पहुँचे, देखो,
कितने गहरे जंगल में
मुझको मुझ तक लौटा लाए
वह पथ किससे पूछूँ मैं
कोई भी उत्तर देता है
कब यह बहरा सन्नाटा ।
परिचित पगडण्डी की काया
शिथिल पड़ी होकर नीली
ज़हरीले संशय-नागों ने
घात लगा उसको काटा ।
छूट-छूट जातीं हाथों से
संकल्पों की वल्गाएँ
ऐसे भी धँसता क्या कोई
दोपहरी के दलदल में ।
हमें विकल्पों में जीने का
दण्ड यही तो मिलना था
सूने सीवानों पर अंकित
अन्तहीन यह निर्वासन
कुहरे ढके कँगूरे वे-
सपनों के पीछे छूट गए
अब भावों के राजमहल का
खाली-खाली सिंहासन ।
बिजली-बादल आँचल-काजल
रेशम कोंपल स्वप्निल पल
अर्थ सभी के डूब गये हैं
अर्थहीन कोलाहल में ।