Last modified on 2 अगस्त 2010, at 02:52

माया मेरे हरी की, हरें हरी भगवान / गंगादास

माया मेरे हरी की, हरें हरी भगवान ।
भगत जगत में जो फँसे, करें बरी भगवान ।।
 
करें बरी भगवान, भाग से भगवत अपने ।
इसे दीनदयाल हरी-हर चाहिये अपने ।।

गंगादास परकास भया मोह-तिमिर मिटाया ।
संत भए आनंद ज्ञान से तर गए माया ।।