Last modified on 18 अगस्त 2018, at 21:15

मायूस न हो उदास राही / नासिर काज़मी

मायूस न हो उदास राही
फिर आयेगा दौरे-सुब्हगाही

ऐ मुंतज़िरे-तुलुए-फ़र्दा
बदलेगा जहाने-मुर्गो-माही

फिर ख़ाकनशीं उठाएंगे सर
मिटने को है नाज़े-कजकुलाही

इंसाफ़ का दिन क़रीबतर है
फिर दादतलब है बेगुनाही

फिर अहले-वफ़ा का दौर होगा
टूटेगा तिलिस्मे-कमनिगाही

आइने-जहां बदल रहा है
बदलेंगे अवामिरो-नवाही