भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मारा, लूटा, आग लगा दी वहशी डर के बारे में / बल्ली सिंह चीमा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मारा, लूटा, आग लगा दी, वहशी डर के बारे में ।
इन शब्दों में बातें होंगी, उजड़े घर के बारे में ।

ना मैं मजनूँ, ना राँझा हूँ और न मिर्ज़ा सहिबाँ का,
मुझ से फिर क्यों पूछ रहे हो, प्रीतनगर के बारे में ।

मस्जिद टूटी, मन्दिर टूटे, टूट गए कानून सभी,
दिल न टूटें, देश न टूटे, सोच इधर के बारे में ।

कितने मारे, कितने घायल, धर्म-सियासत तू ही बोल,
हम क्या बोलें तेरी क़ातिल तीरे-नज़र के बारे में ।

कुछ न होगा गर सोचोगे अपने बारे में 'बल्ली',
सोच रहा हूँ अब सोचूँगा दुनिया-भर के बारे में ।