एक जुलूस की अगवाही करते-करते
आज मैं गूंगा हो गया हूँ
मेरी नाकामी पर
मेरे हमदर्दियों की संख्या
धीरे-धीरे फिसलती गई
मेरी झोंपड़ी के सामने वाली
नीम के पेड़ पर
बच गया है
बुलबुल का एक खोंता
जिसमें पेड़ हैं दो अण्डे
तन्हा-तन्हा
बुल और बुलबुल को
पड़ोस के नटखट लड़के ने
गुलेल से मार डाला
अच्छा उन चिड़ों को
दाने के लिये
दर-दर भटकना पड़ता द्वार-द्वार !
या बहिलिये के जाल में
या किसी पिंजड़े में फंस जाना होता !