Last modified on 5 अक्टूबर 2017, at 19:51

मालूम नहीं इच्छा होती है जब / तेजी ग्रोवर

मालूम नहीं
      इच्छा होती है जब
                  कि आए वह

क्या वह रूठ गई होती है
               खेत-हार में सूख रहे
                         पूसों के बीच

दिन-दहाड़े
छब्बीस मार्च के दिन

जब कोई शक नहीं कि दहक रहे हैं तीन-तीन पेड़ों के फूल

हलके स्पर्श में चित्र-सरीखी बैठी हुई बकरियाँ
हलके बुखार में तप रही हैं

स्मृति
जब सिर्फ़ और सिर्फ़ एक आगोश है
दिशाओं में लरज़ती हुई