Last modified on 2 अगस्त 2010, at 02:48

मासा ना तिल भर कदी घटै बधै तक़दीर / गंगादास

मासा ना तिल भर कदी घटै बधै तक़दीर ।
देव नाम है कर्म का जिसने रचा शरीर ।।

जिसने रचा शरीर उही पालन करता है ।
हाजिर है दिन रात फेर तू क्यूं डरता है ।

गंगादास जन कहें समझ वेदों की भासा ।।