भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मासा ना तिल भर कदी घटै बधै तक़दीर / गंगादास

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मासा ना तिल भर कदी घटै बधै तक़दीर ।
देव नाम है कर्म का जिसने रचा शरीर ।।

जिसने रचा शरीर उही पालन करता है ।
हाजिर है दिन रात फेर तू क्यूं डरता है ।

गंगादास जन कहें समझ वेदों की भासा ।।