माहेश्वर तिवारी / परिचय
साहित्यिक परिचय
नाम : माहेश्वर तिवारी
पिता का नाम : श्री श्यामबिहारी तिवारी
जन्मतिथि : 22.07.1939
जन्मस्थान : बस्ती (संतकबीर नगर), उत्तरप्रदेश, भारत।
सृजन : मुख्यतः नवगीत अन्य विधायें भी
कृतियाँ : हरसिंगार कोई तो हो, नदी का अकेलापन, सच की कोई शर्त नहीं, फूल आए हैं कनेरों में (सभी नवगीत-संग्रह)
प्रकाशन : प्रमुख राष्ट्रीय समाचार पत्रों, साहित्यिक पत्रिकाओं तथा अनेक समवेत संकलनों में रचनाओं का प्रकाशन।
प्रसारण : दूरदर्शन दिल्ली,लखनऊ व आकाशवाणी रामपुर व बरेली से अनेक बार कविता-कार्यक्रम प्रसारित।
सम्प्रति : लगभग दो दशक तक प्राध्यापन तथा पत्रकारिता से जुड़े रहने के बाद स्वतंत्र लेखन ।
विशेष : नवगीतों का विभिन्न भारतीय भाषाओं तथा अंग्रेज़ी में अनुवाद तथा कैसेट काव्यमाला (वीनस कम्पनी)
सम्मान : उत्तरप्रदेश हिंदी संस्थान सहित शताधिक संस्थाओं से सम्मानित।
पत्राचार एवं स्थायी पताः ‘हरसिंगार’,ब/म- 48, नवीन नगर, काँठ रोड, मुरादाबाद-244001 (उ०प्र०)
सम्पर्कभाष सं० : 9456689998 , 0591-2450733