भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मिट्टी के लोग / आरती तिवारी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वे जन्मे थे इसी मिट्टी के सौंधेपन से
इसी में घिसटे और चले
घुटैंया घुटैयां

मटकों का पानी पीकर
हुए तृप्त उनके बचपन के खेल
इसी के बने घुल्ले दौड़ाये
पोला के हाट में

इसी के कल्ले पे बनी रोटी का स्वाद
भिगाता रहा मसें
खिलता रहा केशौर्य
याद करके इसी माटी के घरघूले
और बरखा की पहली बूंदों को
छककर सांसो में भरते भरते
बौराने लगा यौवन

उनीदी आँखों में समाने लगे
मौलश्री के ताजे टटके फूल
माटी के चबूतरे पे बैठ
निहारीं कितनी पनिहारिने

और इसी माटी में गुम हो गए
जाने कितने कुंआरे सपने

और ऐसे ही जीते जीते एक दिन बिला जायेंगे
हम लोग भी मिट्टी में
पर बची रहेगी यह कविता
जिसमें गंध है विचार की.
जिसमें प्यार है मित्रों का
जिसमें मिट्टी का ही ज़िक्र है