Last modified on 16 फ़रवरी 2017, at 14:31

मिट्ठू, हमसे बोलो / प्रकाश मनु

पेड़ों में छुप क्यों रहते हो
मीठे स्वर में क्या कहते हो,
घूमा करते डाली-डाली
क्यों तुमको भाती हरियाली?

राम-राम सीखा है किससे,
राज जरा-सा खोलो तो!
मिट्ठू, हमसे बोलो तो!

आजादी के अजब दिवाने
भरते हो अलमस्त उड़ानें,
चुस्त परों से उड़ते ऐसे
नन्हा-सा जहाज हो जैसे!

आसमान से बातें करने
पंख सजीले तोलो तो!
मिट्ठू, हमसे बोलो तो!