भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मिथक / सुनीता जैन
Kavita Kosh से
सुनते हैं कि चीन देश में
एक पंख की चिड़िया
धरती पर लंगड़ाती रहती है,
किंतु जब उससे आ जुड़ती
वैसी ही दूजी चिड़िया,
तब उड़ती हैं दोनों
दो पंखों, सम्पृक्त हवा में
हो सकता है यह
मात्र मिथक हो,
या सच भी हो सकता है
सच हो या सच न हो
इसमें तुमको क्या जो,
पहचाना-सा लगता है?