भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मिरा साया जुदा नहीं होता / ज़िया फ़तेहाबादी
Kavita Kosh से
मिरा साया जुदा नहीं होता
ये कभी दूसरा नहीं होता
अजनबी अजनबी ही है लेकिन
आशना आशना नहीं होता
सुनते आए थे आज देख लिया
बेकसों का ख़ुदा नहीं होता
खटखटाता रहूँगा मैं जब तक
घर का दरवाज़ा वा नहीं होता
इतने सदमे सहे कि अब दिल को
ऐतबार ए वफ़ा नहीं होता
गोहर ए ताबदार था आँसू
जो पलक से गिरा नहीं होता
क्या कहा रात के अँधेरे में
आसमाँ देखता नहीं होता
उनकी आती अगर ख़बर तो ज़िया
कहीं मेरा पता नहीं होता