Last modified on 20 जुलाई 2013, at 14:22

मिरी आह बे-असर है मैं असर कहाँ से लाऊँ / 'शेवन' बिजनौरी

मिरी आह बे-असर है मैं असर कहाँ से लाऊँ
तिरे पास तक जो पहुँचे वो नज़र कहाँ से लाऊँ

मुझे भूल जाने वाले तुझे किस तरह भुलाऊँ
जिसे दर्द रास आए वो जिग़र कहाँ से लाऊँ

मिर रिज़्क-ए-बंदगी को तिरे दर से वास्ता है
जो झुके बरू-ए-काबा मैं वो सर कहाँ से लाऊँ

मिरे पास दिल के टुकड़े मिरे पास ख़ूँ के आँसू
तू है सीम ओ ज़र की देवी तो मैं ज़र कहाँ से लाऊँ

शब-ए-ग़म के अये अँधेरे मिरा साथ दे रहे हैं
जो मिटाए ज़ुल्मतों को वो सहर कहाँ से लाऊँ

वही बर्क़ जिस ने गिर कर मिरी ज़िंदगी जला दी
मैं उसी को ढूँडता हूँ वो शरर कहाँ से लाऊँ