भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मिरे सर कर्ज है कुछ जिन्दगी का / नज़ीर बनारसी
Kavita Kosh से
मिरे सर कर्ज़ है कुछ ज़िन्दगी का
नहीं तो मर चुका होता कभी का
जरूरी है तअल्लुक जिन्दगी का
वही अच्छा जो हो जाये किसी का
अजाना रास्ता दो अजनबी का
सफर करना है पूरी जिन्दगी का
न जाने इस जमाने के दरिन्दे
कहाँ से लाये चेहरा आदमी का
कज़ा सर पर है लब पर नाम उनका
यही लम्हा है हासिल जिन्दगी का
वहाँ भी काम आती है मुहब्बत
जहाँ कोई नहीं होता किसी का
’नजीर’ आती है बालों पर सफेदी
सवेरा हो रहा है जिन्दगी का