भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मिला नहीं उसका है ग़म / जतिंदर शारदा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मिला नहीं उसका है ग़म
जो मिल जाए लगता कम

शब्दों में छिपे हुए हैं घाव
शब्दों में छिपी हुई मरहम

कीकर बो मीठे फल पाऊँ
अधम का फल कैसे उत्तम

यह छाया एक छलावा है
अपने होने का है यह भ्रम

न ख़ुशी खरीदी जा सकती
न बेचा जा सकता है ग़म

तम ने कब देखी आभा
आभा ने कब देखा है तम

विष घोला है विश्वासों में
मन में पाल रखें हैं भ्रम

बढ़ती जाती हैं तृष्णाएँ
होता जाता है जीवन कम

सकल सर्जन में झलक रहा
मानव जाति का ही परिश्रम

अपने संग ही लड़ना है
जिसको कहते हैं संयम