भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मिले हैं जिससे वही निकला दिल का काला है / दरवेश भारती
Kavita Kosh से
मिले हैं जिससे वही निकला दिल का काला है
यहाँ कहाँ कोई ईमां पे चलने वाला है
दिलो-दिमाग़ में उसके ही तो उजाला है
जवान रुत में भी किरदार जिसका आ'ला है
बताया जिसने भी अपनी उदासियों का सबब
उसी, उसी ने सरे-आम इसे उछाला है
करे है याद समन्दर को ज़िन्दगी के लिए
ये तशनःकाम बशर भी बहुत निराला है
न छीन ले कोई रंजो-अलम जो उसने दिए
हज़ार खुशियों की क़ीमत पे इनको पाला है
ये कैसा दौर है आया कि जिसमें हर मासूम
सियासी साज़िशों का बन रहा निवाला है
न डाले फिर कोई दहशत में इसको ऐ 'दरवेश'
धड़कते दिल को किसी तौर अब सँभाला है