भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मिलो इन दिनों हमसे इक रात जानी / मीर तक़ी 'मीर'
Kavita Kosh से
मिलो इन दिनों हमसे इक रात जानी
कहाँ हम, कहाँ तुम, कहाँ फिर जवानी
शिकायत करूँ हूँ तो सोने लगे है
मेरी सर-गुज़िश्त अब हुई है कहानी
अदा खींच सकता है बहज़ाद उस की
खींचे सूरत ऐसी तो ये हमने मानी
मुलाक़ात होती है तो है कश-म-कश से
यही हम से है जब न तब खींचा तानी