भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मिल ही न सकी सम्ते-सफ़र ढूंढे से / रमेश तन्हा
Kavita Kosh से
मिल ही न सकी सम्ते-सफ़र ढूंढे से
चलते भी रहे, कहीं न लेकिन पहुंचे
मंज़िल कहां बार बार उभरे डूबे
हम थे कि सदा बहरे-तजस्सुस में रहे।