भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मिस्टर के की दुनिया: पेड़ और बम-२ / गिरिराज किराडू
Kavita Kosh से
सब कुछ अभिनय हो सकता था
लेकिन किसी दुकान के शटर से किसी कब्र की मिटटी से किसी दुस्स्वप्न के झरोखे से
खून के निशान पूरी तरह मिटाये नहीं जा सकते थे
खून के निशान हत्या करने के अभिनय को हत्या करने से फ़र्क कर देते हैं