भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मिस्टर चूहेराम / प्रभुदयाल श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हल्लो मिस्टर चूहेराम।
करते नहीं ज़रा भी काम।

सारी रात घूमते हो।
भददम भदद कूदते हो।
करते नहीं तनिक आराम।
हल्लो मिस्टर चूहेराम।


टुन्ना कि कापी कुतरी।
काटी टुन्नी की चुनरी।
सबका सोना किया हराम।
हल्लो मिस्टर चूहेराम

चोरी से ही खाते हो।
इस पर भी इतराते हो।
इस कारण से हो बदनाम।
हल्लो मिस्टर चूहेराम।