Last modified on 17 अगस्त 2012, at 17:30

मीठी बातों से कड़वी भली / उमेश चौहान

नीम का पेड़
ऊपर से नीचे तक
कड़वा ही कड़वा!

किन्तु छाल, पात, फल, खली
सभी कुछ जीवन-रक्षक!

मीठे फलों में ही प्रायः
पलते हैं विविध रोग।

इतिहास गवाह है,
हमेशा ही सिद्ध हुई हैं
मीठी बातों से कड़वी भली।