भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मीठी बोली / बालकृष्ण गर्ग
Kavita Kosh से
कौआ बोला –‘कोयल बहिना।
इतनी मीठी बोली
कहो, कहाँ से सीखी तुमने,
‘सैकरीन’ ज्यों घोली ?’
कोयल बोली –‘भैया। होती है
मिठास जो मन में।,
वही निकलकर आती बाहर –
बोली में,जीवन में।’
[रचना: 16 सितंबर 1996]