Last modified on 20 जुलाई 2013, at 13:08

मीनारों से ऊपर निकला दीवारों से पार हुआ / शाहिद मीर

मीनारों से ऊपर निकला दीवारों से पार हुआ
हद्द-ए-फ़लक छूने की धुन में इक ज़र्रा कोहसार हुआ

चश्‍म-ए-बसीरत राह की मिशअल अज़्म-ए-जवाँ पतवार हुआ
साहिल साहिल जश्‍न-ए-तरब है एक मुसाफिर पार हुआ

दिल के जज़्बे सामने आए ख़ुशबू ख़्वाब धुआँ बन कर
जितनी दिल-कश सोच थी उस की वैसा ही इज़हार हुआ

उभरे एहसासात के सूरज यादों के महताब खुले
ग़ज़लों का दीवान सुहाने मौसम का अख़बार हुआ

जंगल पर्बत नदियाँ झरने याद रहेंगे बरसों तक
इस बस्ती में हुस्न है जितना पांबद-ए-अशआर हुआ