भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मीलों-मील बँधी हुई धूप में / तेजी ग्रोवर
Kavita Kosh से
उसका [कवि का] कान उससे बात करता है
— पॉल वालेरी
मीलों-मील बँधी हुई धूप में
पूसे अनाज के
कान सुनता है
एकटक
कनक और टेसू के रंग
सेमल के फूल की हवा में
और मँजते हुए सुबह के बासन कहीं
वह कहीं इस दृश्य की भँगुरता में अलसाई
हँस रही है काँच की हँसी