भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मील के पत्थर / राजा खुगशाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मील के पत्थर
सड़क के किनारे मिलते हैं हमें
समय की भाग-म-भाग को
चुपचाप देखते हुए

मील के पत्थर
सिर्फ़ तराशे हुए पत्थर नहिं हैं
वे पथ-प्रदर्शक भी होते हैं हमारे

मील का कोई भी पत्थर
अकेला नहीं होता सड़क पर
हर पत्थर से पहले और बाद में
मील-दर-मील खड़े होते हैं
मील के पत्थर

मील के पत्थर
अपरिचित और अनजान रास्तों के
अनिश्चय से उबारते हैं हमें

वे हर यात्रा में
सुनिश्चित करते हैं हमारी स्थिति

मील के पत्थर
सहयात्री होते हैं हमारे
वे प्रमाणित करते हैं
हमारी हर यात्रा को ।