भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुंतज़िर बैठे हुए हैं शाम से / राजेंद्र नाथ 'रहबर'
Kavita Kosh से
मुंतज़िर बैठे हुए हैं शाम से
और हम वाक़िफ़ भी हैं अंजाम से
मिल गये जब तुम तो कैसा काम फिर
घर से हम निकले थे यूं तो काम से
जो पिता के हुक्म का पालन करें
अब कहां बेटे जहां में 'राम` से
आ मिरी गहराइयों में डूब जा
कह रही है ये सुराही जाम से
भर गया कांटों से दामन प्यार में
दिल मिरा वाक़िफ़ न था अंजाम से
ले गये वो इक नज़र में नक्द़े-दिल
लुटने वाले लुट गये आराम से
रफ्त़ा रफ्त़ा सुबह तक सब बुझ गये
वो दिये जो जल उठे थे शाम से
ये भी है उस की मुरव्वत की अदा
पी गया वो आज मेरे जाम से
क्यों न हों मक्ब़ूल 'रहबर` मेरे शे`र
लिख रहा हूं हट के राहे-आम से