भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुक़द्दर आज़माना चाहते हैं / नित्यानन्द तुषार
Kavita Kosh से
मुक़द्दर आज़माना चाहते हैं
तुम्हें अपना बनाना चाहते हैं
तुम्हारे वास्ते क्या सोचते हैं
निगाहों से बताना चाहते हैं
गल़त क्या है जो हम दिल माँग बैठे
परिन्दे भी ठिकाना चाहते हैं
परिस्थितियाँ ही अक्सर रोकतीं हैं
मुहब्बत सब निभाना चाहते हैं
बहुत दिन से हैं इन आँखों में आँसू
`तुषार` अब मुस्कुराना चाहते हैं