भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुक़म्मल ख्वाब / नीना सिन्हा
Kavita Kosh से
परछाईयों का कद बड़ा होता है
तुम्हारे किरदार से ज्यादा
वो हँसती हैं
खिलखिलाती हैं
ज्यों चेहरे से जूदा हर भाव
अलग होता है
उन चेहरों पर शांत तरल सी हलचल रही
शगुफ़्ता ज्यों कमल की नाल
जल में थिरकती रही
मन अभीष्ट के इस संसार में
मुकम्मल कोई ख्वाब ढूँढ़ता है!