भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुक्कमल / राजेश कमल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

किस्तों में मिले तुम
थोड़े थोड़े
कभी मुकम्मल नहीं
अभी रौशनी आई चेहरे पर
अभी छांव
अभी सुबह थी
अभी रात
भटकते रहे कभी इधर कभी उधर
बेचैन
कभी पूरी चाय नहीं
हमेशा कट चाय
भूख से कम खाया
प्यास से कम पानी
अँधेरा लम्बा था
उजाले छोटे

पूनम की रात थी
बादलों की अठखेलियाँ होती रही