Last modified on 14 जून 2018, at 16:21

मुक्तक-04 / रंजना वर्मा

आज फिर मौसम सुहाना हो गया
खुशबुओं का है निशाना हो गया।
थी उमस बेहद पसीना चू रहा
अब हवा का आना जाना हो गया।।

हमारे ख्वाब की ताबीर तुम हो
बसी दिल मे वही तस्वीर तुम हो।
यकीं तुमको भले ही हो न इस पर
लिखी जो हाथ मे तक़दीर तुम हो।।

हो रहे सजल हैं नैन, अश्रु हैं बरसे
हैं हुए जवान शहीद, स्वजन हैं तरसे।
कब तक देंगें बलिदान, प्राण का बोलो
अब आज इन्ही के साथ, चलो सब हो लो।।

माँगूँ नित पसार आँचल
सेवा भाव, बुद्धि निर्मल।
परित्यक्ता हो कटु वाणी
पर दुख में हों नैन सजल।।
 
जिन के तन मन रहें मलिन
उन के लिये रात क्या दिन।
शुभ कर्मों से रहें विरत
जीवन व्यर्थ हुआ पल छिन।।