Last modified on 17 सितम्बर 2011, at 13:59

मुखौटे और रात / रजनी अनुरागी

रात होते ही उतर जाते हैं मुखौटे
और दिखने लगते हैं भयावह मुखड़े
ऐसे में आता है एक ख्याल
मुखड़े भयानक हैं या रात