Last modified on 20 जनवरी 2010, at 12:40

मुखौटे / रंजना जायसवाल

ईश्वर करे
मेरे सारे मुखौटे
चोरी हो जाएँ

और देख सकूँ मैं
ख़ुद को
अपने नैसर्गिक रूप में।