भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुझको अपनी बात इशारों में कहने दो / प्रमोद तिवारी
Kavita Kosh से
बहुत साफ बोलूंगा तो
सारा जग धुंधला हो जाएगा
बेहतर होगा
मुझको अपनी बात
इशारों में कहने दो
एक बार सूरज को
सूरज क्या लिख दिया
गीत में मैंने
सारी उम्र अंधेरे ने
धमकाया
मुझे रोशनी लिख दो
एक बार पूनम का
चांद छू गया
मन की शीतलता को
सारी उम्र
धूप ने तड़पाया
कि मुझे
चांदनी लिख दो
अंधियारे को
लिखा रोशनी
और धूप को
कहा चांदनी
मनमानी करने वाले पर
खूब हुई
जमकर मनमानी
कभी अकेले में मिलना तो
मजबूरी भी बतला दूंगा
लेकिन बेहतर होगा ये
ये हालात
इशारों में कहने दो